इस वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में जीएसटी संग्रह में दोहरे अंकों में दर्ज की गई वृद्धि : पंकज चौधरी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस) । वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को संसद को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में औसत मासिक शुद्ध जीएसटी संग्रह 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1,80,774 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में औसत मासिक शुद्ध जीएसटी संग्रह 1,63,319 करोड़ रुपए था।